अफसरों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने संगठन के सामने खोला मोर्चा

संगठन की बैठक लेने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं ने आज प्रशासनिक शिकायतों का पुलिंदा खोल दिया;

Update: 2018-01-02 16:11 GMT

तोपनो को रिलिव करने की भी शिकायत

अंबिकापुर। संगठन की बैठक लेने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं ने आज प्रशासनिक शिकायतों का पुलिंदा खोल दिया। कार्यकर्ता जिनमें कमोबेश सभी पदाधिकारी शामिल थे उन्होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के सामने जमकर भड़ास निकाली।

बीजेपी संगठन मुखिया धरमलाल कौशिक के सामने बलरामपुर जिला संगठन ने सीईओ तोपनो के ट्रांसफ़र का मुद्दा उठाया और दलील दी कि उनका स्थानांतरण ना हो, इसके लिए सीएम तक से आग्रह किया गया, बावजूद उन्हें रिलिव कर दिया।
बीजेपी जिला संगठन के चेहरों ने जिनमें जिला पंचायत सदस्य भी शामिल थे, उसने कलेक्टर की भी शिकायत की। करीब पच्चीस मिनट तक की यह मुलाक़ात जो कि सर्किट हाउस में हुई, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, प्रशानिक अधिकारी उन्हें तवज्जो नहीं देते, बल्कि उनका अंदाज ऐसा है कि अपमानित महसूस होता है। इधर कार्यकर्ताओं की बात को देर तक सुनने के बाद धरमलाल कौशिक ने आश्वासन दिया कि..वे रायपुर लौटकर सीएम तक कार्यकर्ताओं की भावना पहुँचाएँगे। बेहद अनुभवी धरमलाल ने पूरे शिकवा शिकायत सुनने के बाद कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग का मसला यह है कि सीईओ जिसका ट्रांसफ़र हुआ वो आपकी सुनता था..काम होता था और अफसर नहीं सुनते यही नही मैं सीएम साहब तक आपकी भावनाएँ पहुँचा दूँगा।

Tags:    

Similar News