पैदल मार्च निकालकर डंपिंग ग्राउंड का किया विरोध

प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-123 में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में गुरुवार को सड़क पर रैली निकाली;

Update: 2017-12-09 13:07 GMT

नोएडा। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-123 में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में गुरुवार को सड़क पर रैली निकाली। रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आसपास के सोसाइटी की महिलाओं व बच्चों ने भी हाथों में बैनर लेकर रैली में हिस्सा लिया और जमकर प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।

सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम से शुरू होकर यह रैली सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण के कार्यालय तक पहुंची। इस दौरान लोगों द्वारा सड़कों पर उतरने के कारण यातायात भी प्रभावित रहा। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से भी शिकायत की जाएगी।

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि कि प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-123 में जो डंपिंग ग्राउंड बनाने का फैसला किया गया है उसका हम लोग विरोध कर रहे हैं और इसके चलते हम पिछले 34 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तक हमारे पास किसी भी शासन-प्रशासन के लोगों ने आकर हमारी समस्या जानने की जरुरत नहीं समझी। सत्ता में बैठे लोगों ने भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यदि यहां डंपिंग ग्राउंड पहले से प्रस्तावित था तो प्राधिकरण ने क्यों यहां किसी बिल्डर को सोसायटी बनाने की अनुमति दी क्योंकि यहां भारी संख्या में आबादी रहती है और यहां डंपिंग ग्राउंड बनाने के चलते सबसे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-123 के पास सेक्टर-121, 122, 119, 120, 63ए, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 71 है। इन सभी सेक्टरों में सोसाइटी है। इसके अलावा पर्थला, बहलोलपुर, गढ़ी चौखंडी, बसई, सर्फाबाद, सोरखा जाहिबाबाद, नवादा, वाजिदपुर, मामूरा, होशियारपुर, छिजारसी आदि आते है। इन सभी को मिलाकर करीब ड़ेढ लाख लोग यहा रहते है।

डंपिंग ग्राउंड बनने से यहा रहने वाले बच्चों के अलावा बड़े बुजुर्ग सभी का जीना दूभर हो जाएगा। प्राधिकरण से मांग की गई यहा डंपिंग ग्राउंड नहीं बल्कि खेल का मैदान बनाया जाए। ताकि बच्चों के साथ सोसाइटी के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बन सके। रैली में हिस्सा ले रहे रहे लोगों ने बताया कि एनजीटी में भी प्राधिकरण ने बहुत से तथ्य छिपाए हैं। हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध करने जा रहे हैं कि वह इस मसले को गंभीरता से ले और लोगों की समस्या को हल करने का प्रयास करें।

यह प्लांट खतरनाक : रजामुराद

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में शुक्रवार को निकाली गई रैली में अभिनेता रजा मुराद भी शामिल हुए। उन्होंने रैली के दौरान कहा कि यह योजना यहा रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

डंपिंग ग्राउंड होने के बाद यहा से उठने वाली बदबू का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। यहा लोगों का रहना तक दूभर होगा। ऐसे में प्राधिकरण और शासन को विचार करना चाहिए। 

Full View

Tags:    

Similar News