जनपद बुलंदशहर में जल्द शुरू होगा स्वास्थ्य एटीएम मशीन का संचालन लोगो को मिलेगा फायदा - सीएमओ
बुलंदशहर जनपद में 18 स्वास्थ्य एटीएम मशीन होंगी संचालित जिससे कि लोग अपनी कई तरह की जांच कर सकेंगे;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-23 20:42 GMT
- सुरेंद्र सिंह भाटी
बुलंदशहर जनपद में 18 स्वास्थ्य एटीएम मशीन होंगी संचालित जिससे कि लोग अपनी कई तरह की जांच कर सकेंगे। सीएमओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल जनपद मैं दो स्वास्थ्य एटीएम मशीन जल्द शुरू होने वाली है जो एक बाबू बनारसी दास जिला चिकित्सालय बुलंदशहर में और दूसरी जिला संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद मैं संचालित होने जा रही है।
सीएमओ का कहना है कि जनपद में टोटल 18 स्वास्थ्य एटीएम मशीन प्रस्तावित है जो जनपद के विभिन्न विभिन्न सीएससी पर स्थापित करा कर संचालित करा दिया जाएगा। सीएमओ का है कि एटीएम मशीन 24 घंटे लोगों की जांच करेंगे किसी भी टाइम लोग अपनी जांच स्वास्थ्य एटीएम मशीन के द्वारा करा सकता है इसमें 59 प्रकार की स्वास्थ्य जांच मशीन के द्वारा की जाएगी।