चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द, एक का मार्ग परिवर्तित

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ के कारण रेलवे ने पांच ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है और एक ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया;

Update: 2019-05-02 11:20 GMT

नयी दिल्ली । बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ के कारण रेलवे ने पांच ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है और एक ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार दो मई को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22812 नयी दिल्ली - भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, और तीन मई को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 12875 पुरी- आनंद बिहार निलांचल एक्सप्रेस, गांड़ी संख्या 18477 पुरी- हरिद्वारा जं. उत्कल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषेत्तम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

गाड़ी संख्या 18507 विशाखपट्टनम अमृतसर जं. हीराकुड एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़ जं.- सम्बलपुर जं. होते हुये जायेगी।

Full View

 

Tags:    

Similar News