ओपेरा हाउस: पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खाड़ी के देशों में 30 लाख से अधिक भारतीय समुदाय के लोग यहां की विकास यात्रा में भागीदार हुए है। ;
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खाड़ी के देशों में 30 लाख से अधिक भारतीय समुदाय के लोग यहां की विकास यात्रा में भागीदार हुए है।
#WATCH: PM Narendra Modi addresses the Indian Community in Dubai #ModiInUAE https://t.co/druf1kKYGk
उन्होंने कहा कि मंदिर मानवता का माध्यम है और हम उस परंपरा में पले बड़े हैं। ये मंदिर आधुनिक तो होगा ही लेकिन विश्व को 'वसुदेव कुटुम्बकम ' अनुभव करने का माध्यम बनेगा।
I thank the gulf countries which provided almost 30 Lakh people from India a home like environment, away from home, here: PM Narendra Modi in Dubai #ModiInUAE pic.twitter.com/vg4mnPs1BQ
यूएई हमारा बड़ा पार्टनर और हमारा नाता सिर्फ कारोबारी नहीं है और बीते 4 साल में भारत निराशा के दौर से विश्वास के दौर पर पहुंचा।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की नोटबंदी लागू करते ही गरीब आदमी को समझ में आ गया लेकिन जिसकी नींद उड़ी उसे होश नहीं आया। उन्होंने जीएसटी पर कहा कि लोगों का नजरिया बदल रहा है और वह इसका समर्थन कर रहे है।