रेड जोन में हवाई अड्डे खोलना बेहद नासमझी भरा कदम: अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रेड जोन में हवाई अड्डों को फिर से खोलने की सलाह को ‘बेहद नासमझी’ भरा कदम बताया है।;

Update: 2020-05-24 15:44 GMT

पुणे। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रेड जोन में हवाई अड्डों को फिर से खोलने की सलाह को ‘बेहद नासमझी’ भरा कदम बताया है।

गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि 25 मई से सभी घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सकता है।

श्री देशमुख ने रविवार को ट्वीट किया, “रेड जोन में हवाई अड्डों को फिर से खोलने की सलाह बेहद नासमझी भरा कदम है। यात्रियों के लिए मात्र थर्मल स्कैनिंग, लार परीक्षण वर्तमान परिस्थितियों में ऑटो, कैब और बसों को चलाना असंभव है। संक्रमित मरीजों के आने से रेड जोन में दवाब बढ़ जाएगा। ”

रेड ज़ोन के हवाई अड्डों को इन हालात में खोलना ख़तरनाक साबित होगा। स्वॅब्स बगैर यात्रियों का केवल थर्मल स्कॅनिंग पूरी तरह अपर्याप्त है।
अभी रिक्षा/टॅक्सी/बस को इतनी तादाद में चलाना भी असंभव है। साथ ही किसी पॉजिटिव यात्री को रेड ज़ोन में लाकर वहाँ के खतरे में बढ़ोतरी करना ग़लत है।

— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) May 23, 2020

उन्होंने कहा, “ग्र्रीन जोन से यात्रियों को रेड जोन में आने देने से उन्हें संक्रमण के जोखिम में डालने की बात समझ से परे है। किसी व्यस्त हवाई अड्डे को सभी कोरोना सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता होगी और इससे रेड जोन में और खतरा बढ़ेगा।”

महाराष्ट्र में आज तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 47190 पहुंच गई है और इस वायरस से 13404 लोग ठीक हो गए है। इस वायरस से अभी तक 1577 मरीजों की मौत हो गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News