कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी
कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग की हालात अधिक ठीक नहीं रहने के कारण यातायात एकतरफा जारी रखा गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-24 13:43 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग की हालात अधिक ठीक नहीं रहने के कारण यातायात एकतरफा जारी रखा गया है। यातायात के अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि राजमार्ग पर यातायात सिर्फ श्रीनगर से जम्मू के लिए जारी रखा गया है तथा विपरीत दिशा से यातायात को अनुमति नहीं दी गयी है।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक मुगल मार्ग तथा लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राजमार्ग को सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि अगले आदेश तक 300 किमी श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज श्रीनगर से जम्मू की ओर वाहनों को रवाना किया गया तथा विपरीत दिशा से सेना और सुरक्षा बलों के वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं दी गयी है।