केवल विकास से चुनाव जीतने की गारंटी नहीं : मनोज

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा है कि केवल विकास से चुनाव जीतने की गारंटी नहीं होती;

Update: 2017-10-21 22:55 GMT

गाजीपुर। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा है कि केवल विकास से चुनाव जीतने की गारंटी नहीं होती।

श्री सिन्हा ने आज यहां स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीडांगन में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा, “ केवल विकास कार्य से चुनाव जीतना संभव नहीं है।

मैं अपने द्वारा कराए गए गाजीपुर के विकास कार्य को चुनावी गणित से जोड़ कर नहीं बल्कि जनहित के हिसाब से करता हूं।
मेरा लक्ष्य पूर्वी उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ इस क्षेत्र को तेजी से देश के तमाम विकसित हिस्सों के बराबर लाना है।

” उन्होंने कहा, “विकास के क्षेत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल काफी पीछे छूट गया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के प्रमुख वाक्य सूत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ के तहत पूर्वी उत्तर प्रदेश को देश के अन्य हिस्सों के समकक्ष लाना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य रहा है और इसलिए मैं पूर्वांचल में रेलवे के साथ ही अन्य योजनाओं को भी तेजी से लाने का प्रयास कर रहा हूं।

” स्थानीय सांसद ने कार्यक्रम में कक्षा नाै एवं दस के मेधावी छात्र-छात्राओं को पांच सौ टैबलेट के अलावा 120 आईआरसीटीसी के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र पाने वाले अपनी कला एवं योग्यता से विभिन्न जगहों पर कुकिंग, कैटरिंग की नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News