सिर्फ 20 प्रतिशत जन-धन खाते परिचालन में नहीं: जेटली

 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक 30 करोड़ खाते खुल चुके हैं और उनमें से मात्र 20 प्रतिशत ऐसे खाते हैं जिनमें धनराशि जमा नहीं हुयी है;

Update: 2017-09-13 12:26 GMT

नयी दिल्ली।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक 30 करोड़ खाते खुल चुके हैं और उनमें से मात्र 20 प्रतिशत ऐसे खाते हैं जिनमें धनराशि जमा नहीं हुयी है।

जेटली जी ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा यहां आयोजित वित्तीय समावेशन सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले जब यह योजना शुरू हुयी थी तब 77 प्रतिशत ऐसे खाते थे जिनमें धनराशि जमा नहीं हुयी थी लेकिन अब ऐसे खातों की संख्या घटकर 20 प्रतिशत रह गयी है।

उन्होंने कहा कि इन खातों को सिर्फ खोलना ही काफी नहीं है बल्कि इन्हें संचालित करने की भी जरुरत है।
 

Tags:    

Similar News