मनोरंजन के ऑनलाइन साधन स्पाइसजेट के विमानों में होंगे
किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने अपने विमानों में मनोरंजन के नये साधनों और ई-कॉमर्स के लिए लुफ्थांसा सिस्टम्स के साथ करार किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-20 14:36 GMT
नयी दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने अपने विमानों में मनोरंजन के नये साधनों और ई-कॉमर्स के लिए लुफ्थांसा सिस्टम्स के साथ करार किया है।
एयरलाइंस ने आज बताया कि वह जल्द ही अपने पूरे बेड़े में लुफ्थांसा सिस्टम्स के ब्रॉड कनेक्ट पोर्टेबल लगायेगी। इससे स्पाइस जेट के यात्री सफर के दौरान ही ऑनलाइन शॉपिंग, वीडियो, क्रिकेट तथा चुनिंदा प्लेटफॉर्मों का उपयोग कर सकेंगे।
इसके लिए उसने हैमबर्ग में एयरक्राफ्ट इंटीरियर्स एक्सपो के दौरान लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि किफायती भारतीय एयरलाइंसों में स्पाइसजेट पहली है जो इस तरह के विशिष्ट मनोरंजन एवं शॉपिंग के विकल्प उपलब्ध करा रही है।