प्रवेश के लिये ऑनलाइन लॉटरी अब साढ़े तीन बजे
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिये आज अपरान्ह साढ़े तीन बजे ऑनलाइन लॉटरी निकालेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-30 11:23 GMT
जयपुर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिये आज अपरान्ह साढ़े तीन बजे ऑनलाइन लॉटरी निकालेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिक्षा संकुल के पंचम ब्लॉक स्थित चतुर्थ तल पर एसएसए सभागार में पहले यह आयोजन पूर्वान्ह 11.30 बजे होना था, लेकिन श्री डोटासरा के इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण बैठक में व्यस्त रहने के चलते समय में बदलाव किया गया है।