नैनीताल में मोबाइल के नाम पर ऑनलाइन ठगी
उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 02:29 GMT
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल निवासी अक्षेंद्र कुमार ने स्थानीय कोतवाली में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका आनलाइन कंपनी के साथ एप्पल आईफोन का सौदा हुआ। इस दौरान उनसे दस हजार रूपये की सिक्योरिटी राशि जमा करने को कहा गया। जिसका उन्होंने ऑनलाइन भुगतान कर दिया लेकिन इसके बाद संबंधित आईडी वेबसाइट से हटा दी गई। साथ ही संबद्ध मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।
पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।