ऑनलाइन परीक्षा फार्म 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे​​​​​​​

उत्तराखंड के हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है;

Update: 2017-10-23 00:34 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है।

विवि के कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली (सीबीसीएस) के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सेमेस्टर 1, 3, 5 के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन कर फार्म भर सकते हैं। इसके साथ ही एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से 31 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।

छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म का प्रिंट आउट पांच नवंबर तक विवि में आवश्यक रूप से जमा कराना होगा। इसके बिना विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी नहीं करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News