राशन दुकानों पर 2 रुपए किलो प्याज की बिक्री शुरु

राजधानी में आज से सरकारी राशन दुकानों पर  प्याज की बिक्री शुरु हो गई है। हालांकि परिवहन सेवा सही नहीं होने के कारण यह व्यवस्था आधे शहर में ही लागू हो पाई;

Update: 2017-07-04 02:57 GMT

भोपाल। राजधानी में आज से सरकारी राशन दुकानों पर  प्याज की बिक्री शुरु हो गई है। हालांकि परिवहन सेवा सही नहीं होने के कारण यह व्यवस्था आधे शहर में ही लागू हो पाई। शहर की कुल 4 सौ राशन दुकानों में से सवा सौ दुकानों में ही प्याज की बिक्री की जा रही है। बाकी दुकानों में शाम तक प्याज पहुंच सकी। ऐसे में बची हुई दुकानों में मंगलवार से प्याज की बिक्री शुरू होगी। 

जिला खाद्य नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया का कहना है। शहर की 400 राशन दुकानों पर एक लाख 35 हजार क्विंटल प्याज की आपूर्ति कर दी गई है। यहां 2 रुपए किलो प्याज की बिक्री की जा रही है। एक व्यक्ति को न्यूनतम 10 किलो और अधिकतम 50 किलो तक प्याज दी जाएगी। राशन दुकानों में इसे बांटने के लिए निगरानी का जिम्मा खाद्य निरीक्षकों को दिया गया है। वॉट्सएप पर इसका अपडेट लिया जाएगा, ताकि कोई गड़बड़ी ना हो सके। 

उधर राज्य शासन के निर्देश पर राशन दुकानों से प्याज बांटने को लेकर दुकान संचालकों ने दबी जुबान से विरोध भी कराना शुरू कर दिया है। संचालकों का कहना कि राशन दुकानों में प्याज स्टोरेज करने की सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में यदि प्याज सड़ गई तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। राशन दुकान संचालकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया अफसरों ने साफ अल्टीमेटम दिया है कि 10 जुलाई यानी सात दिन के अंदर प्याज का स्टॉक खत्म करें, ताकि इससे बाद गेहूं और चावल भी आसानी से बांटा जा सके। साथ ही दुकानों में प्याज रखने के कारण जगह फुल हो गई है। ऐसे में जैसे ही प्याज बिकेगी तो राशन दुकानदारों के यहां गेहूं-चावल स्टॉक हो जाएगा।
 

Tags:    

Similar News