ओएनजीसी के मुनाफे में आई 8 फीसदी की गिरावट
सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी) ने जून में खत्म हुई पहली तिमाही में मुनाफे में 8.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है;
नई दिल्ली। सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी) ने जून में खत्म हुई पहली तिमाही में मुनाफे में 8.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।
यह 3,885 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 4,233 करोड़ रुपये था। ओएनजीसी ने यहां गुरुवार को एक बयान में कहा कि राजस्व में बढ़ोतरी के बावजूद मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 7.2 फीसदी बढ़कर 19,073 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल 17,784 करोड़ रुपये था।
ओएनजीसी के विदेशी परिचालन से प्राप्त राजस्व में 4.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 13,068 करोड़ रुपये रहा।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के गैस उत्पादन में 9.8 फीसदी की वृद्धि हुई और यह पिछले साल के 5.494 बीसीएम (अरब क्यूबिक मीटर) से बढ़कर 6.030 अरब बीसीएम हो गई।