बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत दूसरा घायल
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर स्वामी सलैया ग्राम के पास आज एक बस ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-04 01:04 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर स्वामी सलैया ग्राम के पास आज एक बस ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के हरर्ई थाना अंतर्गत ग्राम वरुल निवासी प्रदीप यादव (26) बाइक से अपने रिश्तेदार केशव के साथ नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान छिंदवाडा आ रही एक बस से टक्कर हो जाने से प्रदीप यादव की मृत्यु हो गई और केशव घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नरसिंहपुर अस्पताल भेजा गया है।