चलती एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला व दो बच्चे गिरे

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में चलती ट्रेन से एक महिला और उसके दो बच्चे गिर गए;

Update: 2019-08-20 15:45 GMT

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में चलती ट्रेन से एक महिला और उसके दो बच्चे गिर गए। तीनों की हालत गंभीर है। 

मेघनगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज मेघनगर के पास नाहरगढ़ व मेघनगर के बीच बांद्रा से देहरादून जा रही देहरादून एक्सप्रेस से एक महिला और दो छोटे बच्चों के गिरने की सूचना गनमैन ने पुलिस को दी।

घटना की जानकारी के बाद रेल व मेघनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा ट्रेन से गिरने वालों की हालत देखकर उन्हें मेघनगर अस्पताल लाया गया।

तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल ट्रेन से गिरने वाले बच्चों व महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

Full View

Tags:    

Similar News