श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात शुरू
ताजा हिमपात के बावजूद कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एकतरफा यातायात शुरू कर दिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 11:32 GMT
श्रीनगर। ताजा हिमपात के बावजूद कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एकतरफा यातायात शुरू कर दिया गया।
श्रीनगर-लेह तथा ऐतिहास मुगल रोड पर बर्फ जमा होने के कारण गत दिसंबर से ही बंद है।
यातायात के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि ताजा हिमपात के बावजूद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर से जम्मू जाने के लिए वाहनों को अनुमति दी गयी है।
दूसरी तरफ से किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी गयी है।
उन्होंने कहा कि सुबह जवाहर सुरंग के दोनों तरफ ताजा हिमपात और रामबान में बारिश हुई है।