नक्सली विस्फोट में एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रोड ओपिनंग पार्टी पर निशाना बनाते हुए एक बम विस्फोट किया, जिसमें छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) का एक जवान घायल हो गया,

Update: 2020-06-24 15:42 GMT

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रोड ओपिनंग पार्टी पर निशाना बनाते हुए एक बम विस्फोट किया, जिसमें छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) का एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हेलीकाॅप्टर से रायपुर ले जाया गया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कल हुयी इस घटना में घायल जवान राहुल चेलक के चेहरे में गहरे जख्म हो गए हैं। छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां से फिर रायपुर रेफर किया गया है। बलौदाबाजार जिले के निवासी राहुल 16 वीं बटालियन में डी कंपनी में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
श्री गर्ग ने बताया कि घटना के बाद नक्सलियों की पतासाजी के लिए इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News