पुलिस लाइन के समीप से एक व्यक्ति का शव बरामद
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे स्थित पुलिस लाइन के निकट से आज सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
By : एजेंसी
Update: 2020-01-04 13:14 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे स्थित पुलिस लाइन के निकट से आज सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान गिर्राज नामदेव निवासी बैराड़ के रूप में हुई है। मृतक की नाक पर चोट के निशान है तथा शव के आसपास कुछ थैलियां भी पड़ी पाई गयी हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।