सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, 15 घायल
उत्तर प्रदेश के बदायूं में बरेली-आगरा राजमार्ग पर रोडवेज की बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 15 लोग घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 11:52 GMT
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में बरेली-आगरा राजमार्ग पर रोडवेज की बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक नगर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रोडवेज की बस बरेली से आगरा जा रही थी।
सिविल लाइन क्षेत्र के चौपाल सागर के पास बदायूं की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर चालक राधेलाल (45) निवासी इस्लामगंज अपनी सीट से उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद रोडवेज की बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस में सवार 15 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।