राज्य में बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से 1 व्यक्ति घायल
म्यांमार सेना का ट्रकों का काफिला अशांत राखिने राज्य में बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार आज यह जानकारी दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-17 18:25 GMT
यांगून। म्यांमार सेना का ट्रकों का काफिला अशांत राखिने राज्य में बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार आज यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राखिने के मध्य स्थित मिनब्या शहर में तीन बारूदी सुरंग धमाकों में तीन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।
सेना के काफिले को निशाना बनाकर इन्हें लगाया गया था। इसी दिन बाद में वीथाली गांव के निकट सेना के कईं ट्रक भी बारूदी सुरंगों की चपेट में अा गए और वहां से गुजर रहा एक राहगीर घायल हो गया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन घटनाआें का जिम्मेदार कौन है।