सतना में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, पुत्र हिरासत में
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 14:06 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पुत्र को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में कल रात सूरजबली कोरी (42) का अपने घर में उन्नीस वषीर्य पुत्र गोकुल प्रसाद से आपसी विवाद हो गया था।
आज सुबह सूरजबली घर में मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।