सड़क किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद
बिहार के पूर्णिया जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र में आज सड़क के किनारे से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-23 00:31 GMT
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र में आज सड़क के किनारे से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राहगीरों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जिले में मरंगा थाना क्षेत्र के गुआसी गांव निवासी रघुनंदन पासवान के रूप में की गई है। शव पर तीन चार जगह चोट के निशान है। पुलिस प्रत्येक बिंदु पर मामले की छानबीन कर रही है।