पश्चिम बंगाल में हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 450 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-18 17:03 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 450 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एनसीबी कर्मियों ने उमरपुर-लालगोला उप मार्ग पर इमादुल एस.के. को मंगलवार को उस समय पकड़ लिया जब हेरोइन अपने साथी को देने के लिए उसका इंतजार कर रहा था।
एनसीबी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, "हेरोइन मुर्शिदाबाद के लालगोला से कोलकाता भेजी जा रही थी।"