विस्फोटक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-07 13:02 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रेडी चौराहे के पास से कल शाम फूल सिंह नाम के एक व्यक्ति को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से लगभग तीन हजार रुपए मूल्य की विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।