हनुमानगढ़ जिले में दो किलो पोस्त सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे करीब दो किलो बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-29 13:42 GMT
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे करीब दो किलो बरामद किया है।
थानाप्रभारी लखबीर सिंह ने आज कहा कि देर रात को गश्त के दौरान चिश्तियां मोड़ के समीप मोटरसाइकिल पर जा रहे रामपाल को गिरफ्तार करके उसके पास से एक किलो 800 ग्राम पोस्त बरामद किया गया।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।