कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख रूपया

कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से समाप्त करने के लिए आज डीसी ने बैठक बुलाई जिसमें निर्णय लिया गया कि कन्या भ्रूण हत्या को लेकर लोगों में जागरूकता और अधिक फैलाई जाए;

Update: 2017-10-26 14:35 GMT

पलवल। कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से समाप्त करने के लिए आज डीसी ने बैठक बुलाई जिसमें निर्णय लिया गया कि कन्या भ्रूण हत्या को लेकर लोगों में जागरूकता और अधिक फैलाई जाए। बैठक में सीएमओ डा. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने बताया कि कन्या भू्रण हत्या को पूर्ण रूप से रोकने के लिए शहर के मुख्य स्थानों पर बैनर लगाएं जाएंगे।

इसके अलावा जो भी नागरिक कन्या भूण हत्या किए जाने की पुख्ता सूचना देगा, उसको एक लाख रुपए ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर में रेलवे स्टेशन, आगरा चौक, बस स्टैंड व मीनार गेट के पास बैनर लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहर में करीब 200 ऑटो रिक्सा पर जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाए जाएंग। 
 

Tags:    

Similar News