बैंक से रुपए निकालने आए व्यक्ति की जेब से एक लाख की नकदी चोरी
बैंक से रुपए निकालने गए व्यक्ति की जेब से अज्ञात चोर एक लाख रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-13 15:13 GMT
होडल। बैंक से रुपए निकालने गए व्यक्ति की जेब से अज्ञात चोर एक लाख रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। होडल निवासी समसेद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुरानी जी टी रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा में चैक द्वारा एक लाख रुपए की नकदी निकालने के लिए गया था। एक लाख रुपये की नगदी निकालकर उसने अपनी अपनी जेब में रख ली।
बैंक में भीड़ अधिक होने के कारण किसी ने उसकी जेब से एक लाख रुपए की नकदी निकाल ली। घटना के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।
उसी दौरान बैंक में अधिक भीड़ होने के कारण चोर भागने में सफल हो गया। पीड़ित समसेद ने नकदी चोरी की शिकायत थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।