सुपौल में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में शनिवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-20 02:33 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में शनिवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भपटियाही वार्ड नं 7 निवासी राजेन्द्र कुसियैत (55) तथा दो अन्य लोग पुरानी भपटियाही गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे तभी मोटरसाईकिल की चपेट में आने से तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को भपटियाही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राजेन्द्र कुसियैत की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद अन्य दो घायलों को बेहतर इलाज के लिये सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया किया गया है।