बीकानेर में कार पलटने से एक की मौत, दो घायल
राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र मे कल रात एक कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-01 12:02 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र मे कल रात एक कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रात करीब एक बजे रतनगढ़ की ओर से तीन लोग कार से डूंगरगढ़ की तरफ आ रहे थे कि कीतासर गांव के पास अचानक सामने गाय आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इससे मंगल सिंह (36) की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। दोनों के ही नाम राकेश मेघवाल हैं। इनको बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।