वाहनों की टक्कर में एक की मौत, महिला समेत 3 घायल

झारखंड में गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारी गांव के समीप आज सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2019-10-11 23:51 GMT

गिरिडीह। झारखंड में गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारी गांव के समीप आज सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि केनारी गांव के समीप दो वाहनों में सीधी टक्कर हो गई। घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया है। महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक वरुण ठाकुर देवघर जिले के मधुपुर का रहने वाला था और वह एक रिश्तेदार के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ताराटांड़ जा रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News