मालदा में मकान ढहने से एक की मौत चार घायल
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के नूरपुर गांव में सोमवार की रात एक निर्माणाधीन मकान के ढहने से एक किशोर की मौत हो गयी और एक महिला समेत चार अन्य लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 16:24 GMT
मालदा । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के नूरपुर गांव में सोमवार की रात एक निर्माणाधीन मकान के ढहने से एक किशोर की मौत हो गयी और एक महिला समेत चार अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय ये लोग और कुछ बच्चे मुहर्रम के कार्यक्रम को देखने के लिए निर्माणाधीन मकान की छत पर चढ़े हुये थे जो कि ढह गया। मृतक और घायल हरिश्चंद्रपुर के शामका गांव के थे। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना गया था।