पाकिस्तान में विस्फोट में एक बच्चे की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन शहर में शुक्रवार शाम हुये एक विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-04-13 01:42 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन शहर में शुक्रवार शाम हुये एक विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। 

चमन शहर के डिप्टी कमिश्नर शफकत अनवर शाहवानी ने मीडिया को बताया कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के दक्षिण-पश्चिम शहर चमन में मॉल रोड के बाजार वाले इलाके में हुआ है। विस्फोट के बाद पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

अधिकारी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक उपकरण लगाकर इसमें रिमोट-नियंत्रित उपकरण के माध्यम से विस्फोट किया गया। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News