औरैया में मोटरसाइकिल-साइकिल भिड़ंत में एक मृत्यु, 3 बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल क्षेत्र में सोमवार को अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल के साइकिल सवार बच्चों को टक्कर मारने के बाद खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2020-04-28 01:38 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल क्षेत्र में सोमवार को अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल के साइकिल सवार बच्चों को टक्कर मारने के बाद खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कस्बा बाबरपुर के विद्यानगर में रहने वाले संजीव तिवारी उर्फ राजू (46) अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से भूसा लेने दरबटपुर जा रहा था। बाबरपुर अटसू मार्ग पर बकरा मंडी के पास पहुंचे ही थे तभी शास्त्री नगर में अपनी मौसी के यहां आये जालौन निवासी जितेन्द्र के बच्चे साइकिल चलाते हुए अचानक उनके सामने आ गये। बच्चों को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बच्चों की साइकिल को टक्कर मारने के बाद सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में संजीव तिवारी उफँ राजू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा तीन साइकिल सवार बच्चे घायल हो गय। घायल बच्चों काे उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News