बिहार में शराबबंदी का एक रक्षक नशे में और दूसरा शराब के कारोबार मामले में गिरफ्तार
बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून की रक्षा करने वाला एक थानाध्यक्ष शराब के नशे में और दूसरा माफियाओं के साथ मिलकर शराब का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया
पटना। बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून की रक्षा करने वाला एक थानाध्यक्ष शराब के नशे में और दूसरा माफियाओं के साथ मिलकर शराब का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
दरभंगा जिले में फेकला आउट पोस्ट (ओपी) प्रभारी वासुदेव सिंह को नशे की हालत में वहीं मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर के थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को माफियाओं से साठगांठ कर शराब का कारोबार करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया।
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने आज यहां बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद ओपी प्रभारी वासुदेव सिंह को दबोचने के लिए पुलिस कई दिनों से प्रयास कर रही थी। वह नशे की हालत में आम लोगों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार भी किया करते थे। उनके ऊपर कई गंभीर आरोप है। शराब तस्करी से भी उनका नाम जुड़ा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
श्री बाबूराम ने बताया कि प्रभारी श्री सिंह शराब के नशे में होने की जांच दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में करवाई गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओपी प्रभारी श्री सिंह को गिरफ्तार कर बहादुरपुर थाने पर रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, मुजफ्फरपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि मीनापुर के थानाध्यक्ष रजनीश कुमार माफियाओं के साथ मिलकर शराब का धंधा करते हैं। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस अधीक्षक (नगर) नीरज कुमार समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
पुलिस टीम ने रजनीश कुमार के आवास और मीनापुर थाने के गोदाम में एक साथ छापेमारी की । इस दौरान थानाध्यक्ष के आवास से जहां दो बोतल विदेशी शराब बरामद की गई वहीं गोदाम में पूर्व में जब्त की गई शराब की बोतलों के अतिरिक्त 100 से अधिक बोतल शराब पाई गई है।
इसके आधार पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल थाने के गोदाम में शराब की बोतलों की गिनती चल रही है। पुलिस को इस मामले में अभी और खुलासे होने की उम्मीद है।