छतरपुर में दूषित पानी से एक की मौत, दर्जन भर बीमार

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दूषित पानी पीने से बीमार हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2018-09-06 11:40 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दूषित पानी पीने से बीमार हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं लगभग एक दर्जन लोग बीमार हैं।

सूत्रों ने बताया कि जिले के बक्स्वाहा विकासखंड के मढ़देवरा गांव में दूषित पानी का सेवन करने से एक दर्जन लोग संक्रमण से ग्रसित हो गए।

उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायतें हुई। इलाज हेतु बीमार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माढ़देवरा में भर्ती करवाया गया, जहां कल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। शेष का इलाज करवाया जा रहा है। पानी के दूषित होने के मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News