मोटरसाइकिल खाई में गिरने से एक की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पलटने जाने से एक युवक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-27 21:31 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पलटने जाने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामनगर गोविंदगढ मार्ग पर ताला थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदगढ के निकट कल देर रात तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामनगर की ओर जा रहे थे।
तभी मोटरसाइकिल फिसल कर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में सूरज यादव (17) की मौत हो गई।जबकि इसके अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों को रीवा मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।