जॉर्डन के इजरायली दूतावास में गोलीबारी में एक मरा

 जॉर्डन की राजधान अम्मान में इजरायल के दूतावास में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की आज मौत हो गयी;

Update: 2017-07-24 11:13 GMT

अम्मान।  जॉर्डन की राजधान अम्मान में इजरायल के दूतावास में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की आज मौत हो गयी।

जॉर्डन के सुरक्षा सूत्रों ने इस जानकारी को देते हुये कहा कि इजरायली दूतावास राजधानी के अतिसुरक्षा वाले इलके में है और गोलीबारी के बार पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

हालांकि उन्होेंने यह नहीं बताया कि इस गोलीबारी की घटना कैसे घटी।

मारे गये व्यक्ति की पहचान के बारे में भी नहीं बताया गया है।
 

Tags:    

Similar News