अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा
ग्राम रोहरा में निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित मिले
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-11 17:04 GMT
सिमगा। ग्राम रोहरा में निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नें अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही किया ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस के गेंदले ने बताया कि ग्राम रोहरा के प्राथमिक शाला व हायरसेकंडरी शाला के आकस्मिक निरीक्षण आठ अक्टूबर को किया ।
जिसमें प्राथमिक शाला में कार्यरत संतोष कुमार टेम्मुरकर प्रभारी प्रधान पाठक व जोहन साहू बिना सूचना दिए अपने शाला से अनुपस्थित मिले ।अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता देखते हुए दोनो शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही किया गया हैं ।