पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
दादरी कोतवाली क्षेत्र के रूपवास गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया;
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रूपवास गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तंमचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रुपवास गांव के पास में एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर सतर्क हो गई।
पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग करनी शुरू कर दिया। दादरी सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, बदमाशों ने चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर गोली चला दी और मौके से भागने लगे।
पुलिस की जबावी कार्रवाई के दौरान एक बदमाशों को गोली जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसका साथी पुलिस पर फायरिंग करता हुआ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसकी पहचान सुरजीत उफ़र् चिंटू के रूप में पुलिस ने की है।
इस पर एक दर्जन से अधिक एनसीआर में मामले दर्ज है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है की जल्द फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पकड़े गए बदमाश से एक मोटर साईकिल सहित एक तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पुलिस की माने तो दोनों बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी, ये क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।