हमले में मारे गये एसएसआई के परिजनों को एक करोड़ की सहायता
उन्होंने कहा कि विल्सन के एक परिजन को उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जायेगी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-10 17:41 GMT
चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कन्याकुमारी जिले में तमिलनाडु-केरल सीमा पर स्थित कलियाक्काविलाई जांच चौकी पर ड्यूटी के दौरान हमले में मारे गये विशेष पुलिस उप निरीक्षक (एसएसआई) विल्सन के परिजनों को शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
श्री पलानीस्वामी ने विधानसभा में एसएसआई के परिजनों के हरसंभव मदद देने के एक वादे के एक दिन बाद बयान जारी कर कहा कि एसएसआई के बलिदान का सम्मान करते हुए उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की गयी है।
उन्होंने कहा कि विल्सन के एक परिजन को उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जायेगी। एसएसआई के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।