‘ एक देश एक मानक ’ सिद्धांत होगा लागू :पासवान

 खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और विश्वसनीयता के लिए ‘ एक देश एक मानक ’ के सिद्धांत को लागू किया जायेगा;

Update: 2019-09-12 17:11 GMT

नयी दिल्ली । खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और विश्वसनीयता के लिए ‘ एक देश एक मानक ’ के सिद्धांत को लागू किया जायेगा ।

 पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस संबंध में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से एक बैठक बुलायी गयी थी जिसमें 14 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। नीति आयोग की ओर से डी के पॉल ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीआईएस के अलावा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण , आटोमोटिव उद्योग और भारी उद्योग कुछ उत्पादोें का मानक बनाते हैं। बीआईएस विभागों और विशेषज्ञों के साथ मिलकर तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर मानक तैयार करता है।

 पासवान ने कहा कि मानक तैयार किये जाने के बाद उसे लागू करने को लेकर सारी जिम्मेदारी बीआईएस पर डाल दी जाती है जबकि विभागों को इसमें पूरा सहयोग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि देश में विदेशों से घटिया सामान आने की शिकायत है जिस पर अब अंकुश लगाया जायेगा । जब भारत का गुणवतपूर्ण सामान विदेश में जाता है तो वहां उनकी गुणवत्ता की फिर से जांच की जाती है । यह व्यवस्था यहां भी लागू की जा सकती है ।

उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज करने के लिए विभाग ऐप विकसित कर रहा है जिसे जल्दी ही जारी किया जायेगा । संवाददाता सम्मेलन में उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।

Full View

Tags:    

Similar News