इंदौर हवाई अड्डे से आधा किलो सोने के साथ एक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने लगभग आधा किलोग्राम सोना बरामद किया

Update: 2020-01-28 13:42 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने लगभग आधा किलोग्राम सोना बरामद किया है।

डीआरआई इंदौर इकाई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्री विमान संख्या 904 से दुबई से कल रात इंदौर पहुंचे एक व्यक्ति की संदेह के आधार पर जांच की गयी। जांच में उसके मलाशय से दो कैप्सूल मिले हैं, जिसमे लगभग आधा किलो सोना पाया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी अवैध रूप से सोने की तस्करी कर उसे इंदौर लाया था। पकड़े जाने के पहले सोने को इंदौर से मुंबई ले जाने की फिराक में था।

डीआरआई ने ‘एयर इंटेलीजेंस यूनिट’ (एईयू) की इंदौर इकाई को मामले की आगामी जांच सौंप दी। एईयू ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Full View

 

Tags:    

Similar News