जानलेवा हमले के मामले में एक गिरफ्तार
पिछले महीनें राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट एक युवक पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में होडल थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफतार किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-26 14:27 GMT
जानलेवा हमले के मामले में एक गिरफ्तार
होडल। पिछले महीनें राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट एक युवक पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में होडल थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफतार किया है पुलिस ने पकड़े गए युवक से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। घटना 6 सितम्बर की बताई गई है।
पुलिस से मिली आनकारी के अनुसार आदर्श कालोनी निवासी भानू ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसका भाई यतिन जब राष्ट्रीय राजमार्ग से शहर की तरफ जा रहा था तो उसी समय कुछ युवकों ने उस पर जान लेवा हमला कर दिया और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने पकडे गए आरोपी का नाम दिनेश उर्फ खज्जू बताया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार जेल भेज दिया है।