डेढ़ कि.मी. तक लगी रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतार

किसान तो अपनी मूंग की उपज लेकर कृषि उपज मंडी में है, लेकिन उसका मन तो खेत में लगा है;

Update: 2017-06-23 02:23 GMT

इटारसी। किसान तो अपनी मूंग की उपज लेकर कृषि उपज मंडी में है, लेकिन उसका मन तो खेत में लगा है। जल्द से जल्द मूंग की फसल बेचकर उसको अगली फसल की तैयारी करना है, इसी उधेड़बुन में वह उतावला हो रहा है और मंडी में अव्यवस्था का माहौल बन रहा है। आज इटारसी कृषि उपज मंडी में दोपहर खरीद और तुलाई कार्य में हो रही देरी ने किसानों को नाराज कर दिया। किसान, एकजुट होने लगा। अधिकारियों को खबर लगी तो एसडीएम अभिषेक गेहलोत और एसडीओपी अनिल शर्मा मंडी पहुंचे। टीआई भूपेन्द्र सिंह मौर्य भी दल बल के साथ मंडी परिसर में पहुंचे ताकि किसी प्रकार की व्यवस्था गड़बड़ न हो। 

किसानों का कहना है कि मानसून की आमद हो चुकी है, ऐसे में अगली फसल के लिए खेत भी तैयार करना है, यहां तीन-तीन दिन तुलाई नहीं हो रही है, मंडी प्रशासन बड़ा कांटा चालू नहीं कर रहा है। यदि बड़ा कांटा चालू हो जाए तो किसानों के अनाज की तुलाई जल्दी हो जाएगी और वह उपज बेचकर जल्द से जल्द खेत पर जाकर खरीफ की तैयारी शुरु कर देगा। अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनी और मंडी के अलावा नहर के पास स्थित एक वेयर हाउस पर भी तौल व्यवस्था करायी ताकि जल्द से जल्द अनाज की तौल हो सके।

ट्रालियों से लगा जाम: एसडीएम अभिषेक गेहलोत और एसडीओपी अनिल शर्मा के मंडी परिसर में पहुंचे और वेयर हाउस में व्यवस्था बनाने के बाद किसानों को कहा गया कि दो जगह व्यवस्था की गई है, जिसे वहां जाना है, वहां जाए, जो मंडी में तौल कराना चाहता है, यहां कराए। इसी घोषणा के बाद वेयर हाउस ट्राली ले जाने के लिए किसानों में होड़ लग गई और पहले मैं, पहले मैं के प्रयास में कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। वेयर हाउस से लेकर मंडी गेट तक करीब डेढ़ किलोमीटर रोड किनारे ट्रालियों की कतार दोपहर से रात तक लगी रही। 

पुलिस का खासा इंतजाम

किसानों के आंदोलन का असर मंडी में मंूग की खरीद व्यवस्था में साफ देखा जा रहा है, प्रशासन सुरक्षा से लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता है। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी श्री शर्मा के अलावा टीआई श्री मौर्य, एसआई लवकुश शर्मा पुलिस बल के साथ मंडी पहुंचे थे। मंडी में जहां खरीद चल रही वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था तो मंडी के गेट पर और वेयर हाउस में जहां धर्मकांटे से तुलाई हो रही है, वहां भी पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात थे, जो तुलाई में सहयोग के साथ ही ट्राली को अनलोड करने में मदद कर रहे थे।

इनका कहना है 
एकसाथ बड़ी संख्या में ट्रालियां आने से कुछ अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी, लेकिन बातचीत और वैकल्पिक व्यवस्था करके सब ठीक कर लिया है। तौल और खरीद प्रारंभ हो गई है। अब कोई परेशानी नहीं है।
 

अभिषेक गेहलोत, एसडीएम
हम खुद तीन दिन से यहां अपनी उपज लेकर पड़े हैं। मंडी में बड़ा तौल कांटा प्रारंभ करना चाहिए। यहां खरीद की व्यवस्था गड़बड़ है जिससे किसान परेशान हो रहा है। अभी वेयर हाउस में व्यवस्था की है, कुछ राहत मिलेगी।
 

लीलाधर राजपूत, जिलाध्यक्ष राकिम संघ
तीन-तीन दिन तुलाई नहीं होने से चिंता बढ़ी है। मानसून सिर पर है, खेत तैयार करना है, खरीद की अंतिम तिथि नजदीक है। सरकार को अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा करना चाहिए ताकि किसान की चिंता कम हो सके।
 

हरपाल सिंह सोलंकी, किसान नेता
नई अतिरिक्त व्यवस्था के तहत वेयर हाउस में ट्रालियां भेजी जा रही हैं। इस कारण किसान पहले हम, के प्रयास में वेयर हाउस तरफ दौड़ा और जाम जैसी स्थिति कुछ देर के लिए बनी थी, अब सब ठीक हो गया है।
सौरभ सोलंकी, सहायक प्रबंधक खरीद समिति

Tags:    

Similar News