अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस की सीएसटी टीम की सूचना पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया;

Update: 2021-08-30 00:40 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस की सीएसटी टीम की सूचना पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने बताया कि थानाधिकारी राजेश गौैतम के नेतृत्व मंें टीम ने सूचना के तहत बताये गये हुलिये का व्यक्ति अजमेर पुलियां के नीचे परिवहन मार्ग पर मिलने पर उसके हाथ मे लिये काले रंग के बैंग को चैक किया गया तो उसमे अवैध रूप से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखवीर सिहं उर्फ सुक्खा जट सिक्ख उम्र 35 साल निवासी गांव बाघेवाला थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में की गयी। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Full View

Tags:    

Similar News