सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ईशान किशन के तूफानी शतक से झारखंड पहली बार चैंपियन, फाइनल में हरियाणा को हराया

किशन ने अपनी पारी में 10 छक्के और छह चौके जड़ते हुए टूर्नामेंट में दूसरा शतक बनाया। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में शानदार फार्म में रहा।;

Update: 2025-12-19 20:54 GMT

पुणे : भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज र्इशान किशन (Ishan Kishan) ने गुरुवार को ताबड़तोड़ शतक जड़ा, जिससे झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का खिताब जीता। यह झारखंड का दूसरा घरेलू खिताब है। इससे पहले उसने 2010-2011 में विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी।

झारखंड 12वां राज्य बन गया

फाइनल में किशन ने 49 गेंद में 10 छक्कों और छह चौकों से 101 रन बनाए जिससे झारखंड ने तीन विकेट पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उन्होंने कुमार कुशाग्र (81) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 गेंद में 177 रन की साझेदारी भी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे हरियाणा ने विकास सिंह (30 रन पर दो विकेट) के पारी के पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए जिससे टीम अंत तक नहीं उबर पाई और अंतत: 18.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई।

झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा ने 27 और बाल कृष्ण ने 38 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि अनुकूल राय ने भी दो विकेट हासिल किए। हरियाणा की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। सामंत जाखड़ (38) और निशांत सिंधू (31) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। इस तरह झारखंड देश का प्रमुख टी-20 घरेलू टूर्नामेंट जीतने वाला 12वां राज्य बन गया।

किशन की तूफानी पारी
किशन ने अपनी पारी में 10 छक्के और छह चौके जड़ते हुए टूर्नामेंट में दूसरा शतक बनाया। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में शानदार फार्म में रहा और 10 पारियों में 197.32 के शानदार स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना जलवा उस समय दिखाया है जब राष्ट्रीय चयनकर्ता जल्द ही न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज व टी-20 विश्व कप के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम चुनने के लिए बैठक करने वाले हैं। किशन ने हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक हाथ से छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।

डेंगू के कारण नहीं खेले युजवेंद्रा चहल
हरियाणा के स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल डेंगू और चिकनगुनिया के कारण फाइनल मैच में नहीं खेल पाए। मैच से पहले युजवेंद्रा ने एक्स पर लिखा, मैं हरियाणा टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं फाइनल में खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से डेंगू और चिकनगुनिया के कारण मैं असमर्थ हूं। डाक्टरों ने मुझे आराम करने को कहा है। मैं जल्द ही पूरी ताकत के साथ मैदान पर लौटू्ंगा।

Tags:    

Similar News