किशोरी के यौन शोषण मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक किशोरी का यौन शोषण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया;
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक किशोरी का यौन शोषण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक लड़की सहित तीन आरोपी नामजद हैं। इनमें आरोपी प्रमोद मेघवाल निवासी चक 41 पीटीपी (मन्नीवाली) को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ करीब डेढ़ वर्ष तक एक युवक द्वारा यौनशोषण किए जाने, अश्लील वीडियो एवं फोटो को डिलीट करने के बहाने रात को खेत में बुलाकर युवक ने दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला गत 24 अगस्त को दर्ज किया गया था।
लगभग डेढ़ वर्ष पहले किशोरी उसकी सहेली के घर में पार्टी में गई थी जहां सहेली के भाई प्रमोद ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाने से बेहोश हो जाने पर उसकी अश्लील वीडियो एवं फोटो ले लिये थे और बाद में उसे दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। प्रमोद डेढ़ वर्ष तक किशोरी का यौन शोषण करता रहा।