योग दिवस पर प्रदेशवासी घरों में रह कर योगाभ्यास करें: खट्टर

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से कोरोना के समय में 21 जून को छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने घरों में रहकर अपने परिवार के साथ योगाभ्यास करने की अपील की है।;

Update: 2020-06-20 14:33 GMT

चंडीगढ़।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से कोरोना के समय में 21 जून को छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने घरों में रहकर अपने परिवार के साथ योगाभ्यास करने की अपील की है।

श्री खट्टर ने श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र तथा हरियाणा योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योगा फॉर वल्र्ड हेल्थ ' विषय पर अंतरराष्ट्रीय योग वेबीनार में अपने सम्बोधन में यह अपील की। उन्होंने कहा कि योग दिवस ऐसे समय पड़ रहा है जब भारत समेत समूचे विश्व में कोरोना का प्रकोप है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के सभी उपायों काे अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष योगाभ्यास कर दुनिया को एकता का संदेश दें और विश्व शांति के लक्ष्य को प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग प्राचीनकाल से देश की पहचान है लेकिन कालांतर में योग केवल साधु, संतों और सन्यासियों के लिए ही माना जाने लगा और आमजन मानस योग से दूर होता गया। हज़ारों वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई और वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित होने के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिली और आज दुनिया के लगभग सभी देशों में योग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग की विरासत को योग गुरू बाबा रामदेव ने भी आगे बढ़ाया है।

श्री खट्टर के अनुसार राज्य सरकार भी निरंतर योग के प्रसार के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए गाँवों में व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं और इनमें एक हज़ार योग शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। योग के महत्व को बच्चों तक पहुंचाने के लिए स्कूल स्तर पर इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि योग के आठ अंग-यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि होते हैं। जब व्यक्ति योग के इन आठ अंगों को अपना लेगा तब योग का वास्तविक लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक दृष्टि से आवश्यक है बल्कि मन की शांति के लिए भी योग का अपना महत्व है। इसलिए सबको अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। योग से ही आज के समय में तनावग्रसत जीवन में शांति मिल सकती है।

वेबिनार में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी भाग लिया। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज और योग गुरू बाबा रामदेव ने जीवन में योग के महत्व पर अपने विचार सांझा किए और सबका मार्गदर्शन किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News